पुलिस ने अवैध शस्त्र बेचने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

0 15

कासगंज– सोरों कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों युवक बाहरी जनपदों से लाकर कासगंज क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करते रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 तमंचा, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल एवं चोरी की बाइक भी बरामद की है। 

Related News
1 of 1,456

सोरों कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बाहरी जनपदों से आकर कासगंज क्षेत्र में अवैध हथियार बेच रहे हैं। इनमें कुछ हथियार प्रतिबंधित बोर के भी हो सकते हैं। पुलिस ने सूचना पर कारवाई की और गोरहा-सहावर मार्ग से दो युवकों को गिरफतार किया। पुलिस ने इन युवकों के पास से 10 तमंचा, एक रिवाल्वर .38 बोर एवं एक पिस्टल .32 बोर भी बरामद की है। इन युवकों के पास से कारतूस व चोरी की बाइक भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गिरफतार युवक बुलंदशहर जनपद के गांव लालनेर का निवासी है। दूसरा आरोपी उमाशंकर उर्फ धोनी आगरा के कल्यानपुरा गांव का रहने वाला है। उमाशंकर बैंक डकैती व अन्य धाराओं में जेल जा चुका है और लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से गैंगेस्टर में बांछित चल रहा है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि गिफतार किए गए उमांशकर व सतीश शातिर किस्म के अपराधी हैं। सतीश मथुरा कारागार में निरुद्ध रह चुका है और उमाशंकर पर लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बैंक डकैती की धाराओं में मामला कायम हो चुका है। सूचना पर पुलिस ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस ने इनका मुकाबला किया और दोनों को गिरफतार कर लिया।  

एसपी सुनील कुमार सिंह ने दोनों दोनों आरोपियों की गिरफतारी पर पुलिस पार्टी को पांच हजार रूपए का इनाम भी दिया है। 

रिपोर्ट- कुमार दीक्षित ,कासगंज 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...