कोहली ने फिर खेली विराट पारी, लगाया 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है कोहली ने पहले टेस्ट के दूसरी पारी में अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. इसी के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं.

Related News
1 of 255

हालांकि भारत यह मैच जीत नहीं सका,मैच को खराब रोशन के कारण समय से पहले ही रोककर ड्रॉ कर दिया गया.भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 100 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 100 शतक लगाए. इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों में 71, कुमार संगकारा ने 594 मैचों में 63, जैक कालिस ने 519 मैचों में 62, हाशिम अमला ने 310 मैचों में 54, महेला जयवर्धने ने 652 मैचों में 54, ब्रयान लारा ने 430 मैचों में 53 शतक लगाए हैं.

कोलकाता टेस्ट के आखिरी दिन कोहली की विराट पारी देखने को मिली जहां कोहली ने भारतीय पारी को संभालते हुए 119 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने अपना 50वां शतक लकमल की गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का लगाकर पूरा किया. कोहली के शतक के साथ ही भारत ने 8 विकेट पर 352 रन पर पारी की घोषित करते हुए श्रीलंका को 231 रन का लक्ष्य टेस्ट मैच जीतने के लिए दिया.हालांकि खराब रोशनी के चलते मैच को ड्रॉ कर दिया गया.इस मैच में श्रीलंका ने 75 रन पर 7 किकेट गवा दिये थे और भारत को जीत के लिए तीन विकेटों की जरुर थी लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...