पूर्व पीएम अटल जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो पर केस, ए‌क गिरफ्तार

0 15

बहराइच — भोपतपुर गांव निवासी दो युवकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरु कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

रिसिया थाना अंतर्गत चफरिया गांव निवासी सुनील सिंह के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट भेजी गई थी। इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। आपत्तिजनक पोस्ट मिलने के बाद सुनील सिंह ने रिसिया थाने में शनिवार को तहरीर दी। जिसमें रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी आजाद खां और अनवारुल हक खां को नामजद किया था।

प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आईटी एक्ट की धाराओं में दोनों युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरे युवक की तलाश में क्षेत्र में दबिश दी जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...