CBSE: कल आएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट

0 13

न्यूज़ डेस्क– सीबीएसई का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार यानी 29 मई को शाम 4 बजे घोषित होगा। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार यानी 26 मई, 2018 को घोषित किया था। 

Related News
1 of 56

इस साल 10वीं का गणित और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद केवल इकोनॉमिक्स की परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया गया था जिसमें 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसको लेकर आशंका जताई जा रही थी कि रिजल्ट आने में देरी हो सकती है लेकिन 12वीं के रिजल्ट समय पर जारी कर दिए गए और अब 10वीं का रिजल्ट भी समय पर ही जारी होने जा रहा है। 

10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...