Facebook अब हुआ ‘Meta’, जानें नाम बदलने से क्या कुछ बदलेगा !

0 116

दुनियाभर में अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के मामले में सरकारों और नियामकों की आलोचना झेल रही दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook इंक ने अपना नाम बदलकर Meta कर लिया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इसका ऐलान किया है। मार्क जुकरबर्ग ने वर्चुअली आयोजित फेसबुक के कनेक्ट सम्मेलन में फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ यानी ‘मेटावर्स’ करने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें..TMC में शामिल हुए टेनिस स्टार लिएंडर पेस, सीएम ममता ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

जुकरबर्ग ने बताया कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नए नाम ‘मेटा’ (Meta) के तौर पर जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि फेसबुक के सभी ऐप्स और तकनीकी अब इस नए ब्रांड के तहत साथ आएंगे। हालांकि, जुकरबर्ग ने स्पष्ट किया कि इससे कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया कंपनी के रूप में जाने जाते हैं।

फेसबुक सीईओ ने कहा, ‘हमारा डीएनए उस कंपनी का है, जो लोगों को जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी बनाती है। मेटावर्स, सोशल नेटवर्किंग की तरह ही अगला फ्रंटियर है। अब से हम मेटावर्स-फर्स्ट होने जा रहे हैं, फेसबुक-फर्स्ट नहीं।’ फेसबुक इंक का स्टॉक एक दिसंबर से एक नए टिकर, एमवीआरएस के तहत कारोबार शुरू करेगा। जुकरबर्ग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दशक में मेटावर्स एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा, सैकड़ों अरब डॉलर के डिजिटल कॉमर्स की मेजबानी करेगा और लाखों क्रिएटर्स एवं डेवलपर्स के लिए नौकरियों का सपोर्ट देगा।

इस्तेमाल के तरीके में नहीं होगा कोई बदलाव

Related News
1 of 1,056

नए नाम की घोषणा करते हुए, जुकरबर्ग ने कहा, “आज हमें एक सोशल मीडिया कंपनी के रूप में देखा जाता है, लेकिन हमारे डीएनए में हम एक ऐसी कंपनी हैं जो लोगों को जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी बनाती है और मेटावर्स अगली लिमिट है जैसे सोशल नेटवर्किंग जब हमने शुरू की थी।” फेसबुक का नाम बदलने से कई सवाल उठते हैं कि क्या सोशल मीडिया ऐप यूजर्स के लिए बदलेगा या नहीं। जवाब न है।

फेसबुक का नाम बदला: कंपनी का नया नाम Meta हुआ | Sanmarg

जुकरबर्ग द्वारा मेटा की घोषणा के बाद भी पहले फेसबुक अपने यूजर्स के लिए वैसा ही रहेगा जैसा वह था। ऐप के इस्तेमाल के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा। कोई नए फीचर्स और लेआउट की घोषणा नहीं की गई है और उपयोग करने के लिए गाइडलाइंस वही रहेंगी। इसी तरह, नाम बदलने से वाट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित फेसबुक के स्वामित्व वाले अन्य ऐप प्रभावित नहीं होंगे। उनमें कोई “मेटा” नहीं होगा। जुकरबर्ग ने कहा, “हमारे ऐप्स और उनके ब्रांड भी नहीं बदल रहे हैं। हम अभी भी ऐसी कंपनी हैं जो लोगों के आसपास टेक्नोलॉजी डिजाइन करती है।”

जानें क्या होंगे बदलाव

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने करीब 17 वर्ष पूर्व साल 2004 में फेसबुक की शुरुआत की थी। जुकरबर्ग का मानना है कि अब फेसबुक का भविष्य मेटावर्स में है। मेटावर्स के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा और कंप्यूटर के सामने बैठने की बजाय एक हेडसेट के जरिए आभासी दुनिया में घुस सकेंगे। यह बहुत हद तक वीआर की तरह है, जिसका इस्तेमाल अभी गेमिंग में होता है। हालांकि, वर्चुअल वर्ड का इस्तेमाल काम, खेल, कंसर्ट्स, सिनेमा ट्रिप्स या महज हैंग आउट के लिए भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर