खबर का असरः नन्ही बच्चियों ने बाबा योगी व दादा मोदी को लिखा था पत्र,DM ने लिया संज्ञान

0 34

फर्रुखाबाद — यूपी के फर्रुखाबाद में ‘यूपी समाचार’  की खबर का असर हुआ है  यहां पराग दुग्ध संघ में काम करने वाले अजय कटियार की बेटी आस्था ने पीएम और सीएम को एक साल पहले छूटी अपनी पढ़ाई को जारी

रखने के लिए मदद की गुहार लगाई थी जो प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद यूपी समाचार ने परेशान बेटियों की खबर को प्रमुखता से चलाई थी। 

आपको बताते चले मासूम बच्ची आस्था ने पत्र में लिखा है दादा जी मैंने आपकी बड़ी तारीफ सुनी है  कि आप तथा मोदी बाबाजी लड़कियों के लिए काफी कार्य कर रहे हैं बाबा जी मैं दो बहनें तथा दो भाई हूं मेरे पापा पराग डेयरी फर्रुखाबाद में एक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Related News
1 of 1,456

लगभग 2 वर्षे पापा को वेतन नहीं मिल रहा मेरी मम्मी की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है जिससे मेरी और मेरी बहन की पढ़ाई छूट गई है। मैंने आठवीं क्लास अच्छे नंबरों से पास कर ली है तथा छोटी बहन ने चौथी क्लास पास कर ली है परंतु मैं अब आगे पढ़ना चाहती हूं पर मेरे पापा की मजबूरी है मैंने सुना है कि आप लड़कियों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं।मैं तो बहुत उम्मीद के साथ आपको लिख रही हूं कि आपके सहयोग का आशीर्वाद से मेरी और मेरी बहन की पढ़ाई पूर्ण हो सकेगी जिंदगी भर आपकी आभारी रहूंगी ।

पढ़ेंः- मासूम बच्चियों ने बाबा योगी और दादा मोदी से लगाई गुहार

वहीं ‘यूपी समाचार’ पर खबर चलने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संज्ञान लेकर अजय कटियार को बेटियों सहित अपने कार्यालय पर बुलाया उसके साथ उनको अश्वासन दिया कि बेटी जिस स्कूल में पढ़ना चाहे उसका खर्चा जिला प्रसाशन उठाएगा।

अजय कटियार की माली हालत में सुधार लाने के लिए उनको बैंक से कर्जा दिलाकर पशु पालन कराया जाएगा जिससे आने वाले समय मे वह अपनी बेटियों की स्कूल की फीस जमा कर सके।यह अश्वासन मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...