प्रसाद को लेकर आपस में भिड़े दो साधु,जमकर चले लात-घूसे

0 8

मथुरा —  बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो साधू मंदिर में भगवान के विग्रह के ठीक सामने ही प्रसाद लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए. पहले तू तू मैं मैं हुई उसके बाद नौबत हाथापाई  पर आ गई और देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर डंडे चलने लगे.वही दर्शन के लिए आए दूर दराज से आए आम श्रद्धालुओं के सामने साधुओं के बीच हुए इस घमासान को देखकर हर कोई न केवल हैरान था . 

 

Related News
1 of 1,456

दरअसल आज दर्शन के वक्त मंदिर में भगवान के सामने छप्पन भोग सजाए जा रहे थे और दो साधू बाल कृष्ण दास और संजय दास दोनों छप्पन भोग से भरे डलिया राधारानी के विग्रह के सामने लगा रहे थे. तभी अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ उसके बाद लात घुसे चले और फिर तो दनादन डंडे से मारपीट  हुई. ये लड़ाई काफी देर तक होती रही.वही मंदिर में दर्शन कर रहे श्रद्धालु ने  दो साधुओं को इस प्रकार लड़ते देख उनके बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर ये दोनों आपस में झगड़ते रहे.

इस दौरान मंदिर में  मारपीट देख मंदिर का पुजारी घबरा गया और उन्होंने बमुश्किल भगवान के विग्रह को गिरने से बचाया.उधर मंदिर में हुई दोनों साधुओं के बीच हुई मारपीट यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर मन्दिर प्रबन्धको ने साधुओं के झगड़े की सूचना तत्काल पुलिस को दी और दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया. मंदिर के रिसीबर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और कहा कि आज भगवान की कृपा से राधारानी का विग्रह इस झगड़े में गिरने से बच गया,वरना विग्रह खंडित हो सकता था.

रिपोेर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...