7 साल के इस भारतीय बच्चे ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

0 11

न्यूज डेस्क –भारत के 7 साल के समन्यु पोथुराजु ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे हर भारतीय का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है. हड्डियों को जमा देने वाले मौसम में बहादुरी का उदाहरण पेश करते हुए समन्यु पोथुराजु ने तंजानिया की माउंट किलिमंजारो की ऊहुरु पर्वत की चोटी पर फतह हासिल कर वहां तिरंगा लहराया दिया.

खेलने कुदने की इस उम्र में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल कर यह दिखाया है कि उम्र हौसलें की उड़ानों को नहीं रोक सकती है. बता दें कि  हैदराबाद के मूल निवासी समन्यु अफ्रीका की इस चोटी पर जाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं. 

जानकारी के मुताबिक समन्यु अपने कोच के साथ 2 अप्रैल को इस चोटी पर पहुंचे थे.चोटी पर पहुंचने के साथ ही समन्यु ने अपने बैग ने तिरंगा निकालकर समुद्र तल से 5,895 मीटर ऊंचाई पर फहराया. अपनी इस जीत पर समन्यु ने कहा कि जब वह अपने कोच के साथ उन्होंने चढ़ाई शुरू की थी तब बारिश हो रही थी, रास्ते पत्थरीले जिसको दिखने के बाद उन्हें डर हुआ. उन्होंने कहा कि थोड़ी दूर चलने के बाद ही उनके पैरों में दर्द शुरू होने लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और थोड़ी देर आराम करने के बाद दोबारा से चढ़ाई शुरू.

Related News
1 of 59

अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया…

समन्यु का कहना है कि उन्हें पत्थरीले रास्तों और बर्फ में चलना काफी पसंद है इसलिए उन्होंने माउंट किलिमंजारो को चढ़ाई के लिए चुना.समन्यु ने बताया कि अब उसका अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया पर है. उसका कहना है कि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के पीक की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

समन्यु की इस उपल्बधी के बाद उनकी मां ने बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उनके बेटे ने रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि समन्यु के कोच के अलावा वह भी इस सफर में उनके साथ थी, लेकिन रास्ते में तबीयत खराब होने के कारण वह रुक गई, लेकिन उनके बेटे ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ता चला गया. उनकी मां का कहना है कि समन्यु मई तक 10 चोटियों पर चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...