सीएम के आदेशों की धज़्ज़ियाँ उड़ा रहे एलडीए कर्मी,नहीं थम रहा अवैध निर्माण का सिलसिला

0 28

लखनऊ– कानपुर रोड योजना की एलडीए कॉलोनी में क्षेत्रीय जेई और सुपरवाइजर मिल कर एक तरफ जहाँ अपने अधिकारियों की आँख में धूल झोंक कर अवैध निर्माण करवाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ वो मुख्यमंत्री के आदेशों की भी जमकर धज़्ज़ियाँ उड़ा रहे हैं । 

एलडीए और आशियाना का कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं जो कि अवैध निर्माणों से बचा हुआ हो। अवैध निर्माण करने वालों में अनेक सरकारी कर्मचारी , अधिकारियों के अलावा नामचीन व्यापारी , दबंग भूमाफिया और बिल्डर भी शामिल हैं । इन अवैध निर्माणों की शिकायत अनेक बार आईजीआरएस में मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर भी की गई और एलडीए वीसी के मेल पर भी की गई लेकिन जहाँ इस पर कार्यवाही होनी चाहिए थी इसके उलट अनेक नये निर्माण लगातार जारी है । 

कानपुर रोड की योजना सेक्टर एल , सेक्टर आई , सेक्टर एच , सेक्टर जी , सेक्टर डी , सेक्टर डी – 1, सेक्टर एफ , सेक्टर ई , सेक्टर बी , राजनीखंड , रुचि खण्ड , रश्मि खण्ड ,  सेक्टर एम , सेक्टर एम -1 , आशियाना सेक्टर के , सेक्टर जे , बंगला बाजार , हिन्द नगर , सिंगार नगर , कृष्णा नगर में सबसे ज़्यादा बुरे हाल हैं । यहाँ तक कि हाल ही में सील की गईं दो इमारतों का डर भी किसी बिल्डर , भूमाफिया और दबंगो को नहीं डरा सका है और लगातार अवैध निर्माण जारी हैं । 

Related News
1 of 1,456

इसी तरह से कृष्णा नगर कोतवाली के अंतर्गत पूरन नगर सर्राफा चौकी के बगल में बनी इमारत जिसमें मदर बेकरी खुली है उसी के पीछे बनी एक अन्य इमारत , सिंगार नगर स्थित ओम प्रिया बर्तन स्टोर , मन्नपुरम गोल्ड लोन वाली इमारत , एयरटेल वाली इमारत और नेशनल इंश्योरेंस वाली इमारत ऐसे ही अवैध निर्माण हैं । हाल में ही सेक्टर बी में , डी – 1 में , सेक्टर जी में , आई में , सेक्टर एल में , सेक्टर एच में , सेक्टर के आशियाना में , सेक्टर जे में मुख्यमंत्री के आदेश और एलडीए अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी नए निर्माण लगातार जारी हैं ।

इन क्षेत्रों में जेई रहे और प्रवर्तन का काम देख रहे जेई विनोद शंकर , अम्बरीश शर्मा , सुरेंद्र द्विवेदी , मोहन यादव को जब इन निर्माणों को लेकर पूछा गया कि कैसे ये नए निर्माण लगातार जारी हैं तो वो कोई भी ज़वाब देने से बचते रहे । 

जब इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई तो इन जेईयों ने अपने ज़ोन के इंचार्ज आर डी राय , एलडीए वीसी तक को झूठ बोलकर गुमराह किया और इनमें से अम्बरीष शर्मा , सुरेन्द्र द्विवेदी तो अपना ट्रांसफर करवा कर अब ज़ोन एक मे चले गए हैं ।

(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...