जर्जर तार बने किसान की मौत का कारण, तीन जानवर भी आये चपेट में

0 39

औरैया– औरैया के बिधूना कोतवाली के गाँव ख़िदरपुर में एक किसान के ऊपर 11 हजार बोल्टेज की लाइन टूटकर गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।साथ ही 3 भैसों को भी लाइन ने चपेट में ले लिया। जिससे उनकी भी मौत हो गयी।

खेतों पर काम कर रहे किसानों ने बिजली विभाग को सूचना दी। बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद किसान को तारों से अलग हटाया लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। विधूना के ख़िदरपुर गाँव मे शिवकुमार जो कि पेशे से किसान थे वह अपनी भैसों को चराने के लिए अपने खेतों में गये हुए थे।लेकिन उन्हें क्या पता था कि पहले से जर्जर 11 हजार बोल्टेज के तार उनकी मौत का इंतजार कर रहे है जैसे ही वह तारों के नीचे आये लाइन टूटकर उनके और उनकी 3 भैसों के ऊपर गिर गयी जिससे उनकी और भैसों की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी।

Related News
1 of 1,456

आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब किसान शिवकुमार को तड़पते हुए देखा तो उन्होंने मोबाइल द्वारा बिजली विभाग को सूचना दी।लेकिन हाइटेंशन लाइन होने की बजह से करेंट बंद करने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।इस घटना की सूचना पाकर किसान के परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही विधूना एसडीएम प्रवेन्द्र कुमार और सीओ भास्कर वर्मा घटना स्थल पर पहुँच गए। मौजूद भीड़ ने अधिकारियों से बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताया और बताया कि विजली का तार काफी दिनों से जर्जर थे।जिसकी कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गयी।लेकिन जब भी तार टूटते थे तो उन्हें जोड़ दिया जाता था।अगर जर्जर तारों को बदल दिया जाता तो शायद यह घटना न घटती।ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचे अधिकारियो से जर्जर तार बदलवाने की मांग की।जिस पर एसडीएम ने बिजली विभाग को आदेश कर दिया है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता , औरैया)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...