Telangana Factory Blast: तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह एक दवा निर्माण फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में जोरदार विस्फोट होने से करीब 10 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की सूचना है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे पशमिलारम के सिगाची इंडस्ट्रीज में हुआ। इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है।
Telangana Factory Blast: राहत एवं बचाव कार्य जारी
संगारेड्डी जिला कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने बताया, ‘घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से छह शव मौके से बरामद किए गए जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 26 अन्य घायल हैं। एनडीआरएफ, डीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें और साथ ही 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Telangana Factory Blast: हवा में उड़े मजदूर
बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ जब वहां काम चल रहा था। रिएक्टर में विस्फोट होते ही आग लग गई और पूरी यूनिट का शेड उड़ गया। हादसे के वक्त 100 से ज्यादा मजदूर शिफ्ट पर थे। विस्फोट इतना जोरदार था कि कई मजदूर 100 मीटर हवा में उछल कर नीचे गिरे। यह मंजर इतना भयावह था कि जिसने भी इसके बारे में जाना वो दंग रह गया। वहीं घायलों को चंदननगर और इस्नापुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
Telangana Factory Blast: बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही मलबे में कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है। हालांकि अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन के कारण विस्फोट हो सकता है। उधर
हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों को मौके से दूर रहने की सलाह दी है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंडस्ट्री से तेज बदबू आ रही है। इससे आसपास के इलाकों में लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)