Prayagraj Violence : प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद को किया गया नजरबंद, भड़के समर्थकों ने काटा बवाल

127

Prayagraj Violence: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad ) को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोके जाने पर कार्यकर्ता भड़क गए। गुस्साए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना इलाके में सड़क जाम कर खूब हंगामा किया । मौके पर पहुंची पुलिस पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं ने तीन पुलिस वाहनों और कई निजी गाड़ियों जमकर तोड़फोड़ की। साथ 15 बाइकों में आग के हवाले कर दिया। इस घटना में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल करछना में भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि कौशांबी के लोहंडा गांव में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिसकी 13 अप्रैल को जलने से मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे जिंदा जला दिया गया। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे थे।

लेकिन जैसे वे प्रयागराज के सर्किट हाउस पहुंचे और गांव की ओर रवाना होने लगे, तो पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया। जिसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।

Prayagraj Violence: भीम आर्मी समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव

इस दौरान करछना इलाके में सड़क पर हजारों युवक एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी। जब लोगों की भारी भीड़ जुट गई तो पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। हालात बिगड़ते देख करछना के साथ ही नैनी और औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस के आगे बढ़ते ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।

Related News
1 of 893

भीड़ में शामिल युवकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं जाम में फंसी एक निजी बस समेत अन्य वाहनों में जमकर तोड़फोड़। इतना नहीं ही 15 से ज्यादा मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। इस दौरान मची भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए। पथराव कर कई दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए।

Bhim Army Protest: 42 बाइकें की गई जब्त

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पीएसी और आरएएफ को भी बुलाया गया। करीब 5 घंटे तक चले बवाल को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया। फिलहाल भीम आर्मी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को मौके से 42 लावारिस मोटरसाइकिलें मिलीं। सभी बाइकों को थाने लाकर जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी बाइकें हंगामा करने वाले युवकों की हैं। पुलिस के पहुंचते ही वे बाइक छोड़कर भाग गए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...