Monsoon Update: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट !

7

Monsoon Update: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून (Monsoon in Delhi) दो दिन की देरी के साथ 29 जून को पहुंच गया। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मानसून सामान्य तिथि 8 जुलाई से नौ दिन पहले ही पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के पहुंचने के साथ ही बारिश (Rain Alert) का दौर शुरू हो गया है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

Monsoon Update: अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून तय समय से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा है। IMD ने कहा कि मानसून 29 जून 2025 को दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के शेष हिस्सों से आगे बढ़ गया है।

IMD के अनुसार, अगले सात दिनों में उत्तर-पश्चिम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी और मध्य भारत में झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम में, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय राज्यों के अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

Monsoon Update: पहाड़ी राज्यों में आफत बारिश

मानसून की भारी बारिश पहाड़ी राज्यों में आफत बनकर बरस रही है। अब तक बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां 1 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Related News
1 of 1,160

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, रविवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है।

मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम उमस भरा और बादल छाए रहेंगे। 1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 3 से 5 जुलाई तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...