अचानक गिरा मकान, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

0 10

बहराइच– परशुरामपुर किला गांव निवासी एक परिवार गुरुवार देर रात को टीनशेड के मकान में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी बगल में स्थित मिट्टी का मकान भरभराकर गिर गया। संयोग से परिवार के लोग कुछ दूरी पर थे। जिससे बड़ी घटना से हो गई। मकान गिरने की सूचना ग्रामीणों ने तहसील के साथ हलका लेखपाल को दी है। लेकिन अभी तक राजस्वकर्मी मौके का मुआयना करने नहीं गए हैं। 

Related News
1 of 1,456

इस समय जिले में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिससे मकानों में नमी आ रही है। नमी के कारण मिट्टी के दीवाल व पुराने मकान एक-एक गिर रहे हैं। गुरूवार रात नौ बजे फखरपुर थाना अंतर्गत परशुरामपुर किला गांव निवासी अजहर बेग पुत्र जहीर बेग अपनी पत्नी व बच्चों के साथ टीन के मकान में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान मिट्टी का मकान भरभराकर गिर गई। मकान के नीचे दबकर घर का सामान खराब हो गया। लेकिन टीनशेड में होने के कारण परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।

मकान गिरने की सूचना अजहर बेग व अन्य ग्रामीणों ने तहसील के साथ हलका लेखपाल को दी है। लेकिन अभी तक राजस्वकर्मियों ने मौके का मुआयना नहीं किया है। परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं। मालूम हो कि परिवार के लोग मेहनत-मजदूरी पर आश्रित हैं।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...