शोएब अख्तर ने की क्रिकेट में वापसी की घोषणा !

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क–रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर दिग्गज शोएब अख्तर क्रिकेट में वापसी कर रहे है। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर करते हुए की। 

Related News
1 of 253

उन्होंने कहा कि नोट कर लीजिए 14 फरवरी वह दिन है, जब वह लीग क्रिकेट से वापसी करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान की क्रिकेट लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) की शुरुआत 14 फरवरी से ही हो रही है। विडियो में शोएब ने कहा- 14 फरवरी का दिन आप लोग याद रखें। मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग में खेलने। आखिर इन बच्चों को भी पता चले कि तेजी क्या होती है? शोएब अख्तर की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट लीग के इस सत्र में जलवा दिखाते नजर आएंगे। 43 वर्षीय इस गेंदबाज के नाम क्रिकेट की सबसे तेज गेंद (161.3kph) फेंकने का वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। 

बता दें इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आने वाले अख्तर के कमबैक की घोषणा से कई लोग हैरान दिखे। वसीम अकरम ने भी इस बात की सच्चाई जाननी चाही है। शोएब ने 2011 वर्ल्ड कप में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...