अपने पर हुए जुल्म को बताकर संजीव गुप्ता ‘टिन्चू’ की आंखो से छलके आंसू……

0 22

 सीतापुर — आप लोग हमारी ताकत है। हमारा विश्वास है और मेरा हौसला व पहचान आप लोग ही है। मैं आज आप लोगों की अदालत में आया हूं कि मुझे क्या करना चाहिए। हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। मैने हमेशा संघर्ष किया है। यहां के नेताओं ने हमारे साथ ही धोखा नहीं किया है, बल्कि उन लोगों ने आपके विश्वास को भी तोड़ा है। क्योंकि आप सभी का अटूट विश्वास था कि आपके भाई को सीतापुर से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

Related News
1 of 1,456

यह बात जनप्रिय नेता संजीव गुप्ता ‘टिन्चू’ द्वारा सोमवार को स्थानीय मुस्कान गेस्ट हाउस में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप हमारे चाचा स्व. ओम प्रकाश गुप्ता की कमी खल रही है। आज वे होते, तो किसी की ताकत नहीं थी कि आपके विश्वास को तोड़ देता। आप लोगों से वादा करता हूं कि मैं कभी भी किसी व्यापारी व सम्मानित नागरिक का उत्पीड़न व सम्मान में कमी नहीं होने दूूंगा। उन्होंनेे कहा कि जो आप लोगों ने अपार जनसमूह के साथ ललकार लगाई है, उसकी आवाज प्रदेश तक तो पहुंचेगी, साथ ही साथ निश्चित चुनाव में जीत होगी। मैने हमेशा दिल की राजनीति किया है। आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि साथियों आप लोगों के सामने कहना चाहता हॅू कि टिन्चू गुप्ता का जीवन संघर्ष से जूझता रहा है और पथरीले रास्तों पर चला।

सन् 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ, तब से लेकर आज तक मेरा पूरा परिवार न सिर्फ पार्टी के प्रति समर्पित रहा, बल्कि नेताजी के निर्देशों पर चलते हुए सीतापुर जनपद हीं नही आस-पड़ोस के जिलों में भी पार्टी नीतियों पर काम करता रहा है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथियों सीतापुर नगर क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। छोटी-छोटी समस्या के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है। नगर  पालिका परिषद का पूरा कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। विकास के नाम पर आने वाली धनराशि का बन्दरबांट के सिवा कुछ नहीं हुआ। जिन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने यहां के लोगों का हिस्सा हड़प कर अपनी हवेली बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी था, हूं और सदैव रहूंगा। यहां के पार्टी के नेताओं ने मेरे साथ छल किया है. 

लेकिन सीतापुर की सीट को जीत कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को तोहफे में दूंगा। इस बीच ‘टिन्चू’ का गला भर आया और उन्होंने भावुक होकर चुनाव लड़ने के लिए लोगों से विचार मांगे। जिस पर लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर चुनाव लड़ने का आवाहन किया। साथ सभी से सहयेाग मांगते हुए कहा कि आप स्वंय संजीव गुप्ता ‘टिन्चू‘ बनकर जनता तक पहुंचकर अपने आपको जिताने का काम करे। वहीं कुछ लोगों को आपस में बात-चीत करते सुना गया कि बहुत दिन के बाद संजीव भईया में स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता की छवि देखने को मिल रही है और उनकी याद आ गयी। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में  संख्या में लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...