रसेल का कोहराम, RCB के जबड़े से छीन ली जीत, 18 गेंदों में चाहिए थे 53 रन…

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को बैंगलोर में खेले गए केकेआर और आरसीबी के रोमांचक मुकाबल में एक फिर रसेल का तूफान देखने को मिला।

दरअसल टी20 क्रिकेट में आपने अब तक कई खिलाड़ियों द्वारा धमाकेदार पारियों के जरिए मैच पलटते देखा होगा लेकिन इन दिनों वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने इसे आदत बना ली है। मौजूदा सीरीज में बेशक अब तक उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक ही जड़ा है (दिल्ली के खिलाफ 62 रन) लेकिन चार बार पचासा ना बनाकर भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं।

Related News
1 of 253

वो बार-बार ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं बल्कि चंद ओवरों और कुछ ही मिनटों में ही विरोधी टीम की घंटों की मेहनत को खराब कर दे रहे हैं। शुक्रवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ जब भारत के दिग्गज कप्तान विराट कोहली अपनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ अपने ही मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने थे।जहां रसेल ने आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली।

बता दें कि मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर विराट सेना को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। विराट की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद मैदान पर उतरी थी इसलिए उनकी टीम और खासतौर पर खुद विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी। विराट ने 84 रन बनाए, एबी डिविलियर्स ने 63 रन बनाए और अंत में स्टोइनिस ने 13 गेंदों में 28 रन जड़कर अपनी टीम को 205 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। कोलकाता के सामने लक्ष्य बेहद कठिन था। उनके ओपनर क्रिस लिन (43 रन) और मध्यक्रम में कुछ छोटी-मोटी पारियों के दम पर कोलकाता ने 17 ओवर में किसी तरह 153 रन बना लिए थे लेकिन वे अपने 5 विकेट भी खो चुके थे। अब आंद्रे रसेल पिच पर आए और उनकी टीम को 18 गेंदों में 53 रन चाहिए थे। 

आया रसेल का तूफान 

आंद्र रसेल ने पिछले मैचों में जो धमाल मचाया था उसको देखते हुए सभी की नजरें उन पर टिकी थीं। वेस्टइंडीज का ये 30 वर्षीय ऑलराउंडर पिच पर उतरा और 18वें ओवर में उनके सामने थे मोहम्मद सिराज। रसेल ने इस 18वें ओवर में  23 रन कुट दिए। अब आखिरी दो ओवरों में कोलकाता को 30 रन चाहिए थे और अगले ओवर में रसेल ने मैच खत्म कर दिया।रसेल ने 13 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...