रोहित-शिखर के तूफान में उड़ा पाकिस्तान,सचिन-सहवाग का सबसे पुराना रिकॉर्ड भी टूटा 

0 10

स्पोर्ट्स डेस्क — एशिया कप में टीम इंडिया ने अपना विजयरथ जारी रखते हुए सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज एक बार फिर धूल चटा दी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की.विकेट के मामले में भारत की पाकिस्तान पर ये सबसे बड़ी जीत है . 

बता दें जीत के टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले खेलकर 7 विकेट पर 237 रन बनाए. वहीं भारत को 238 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने रोहित शर्मा और शिखर धवन के धमाकेदार शतक और रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की बदौलत 1 विकेट खोकर 39.3 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 114 और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए. इसी के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गई है.सुपर फोर  में अब भारत अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. 

 वहीं दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान की टीम एक समय 58 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में फंसती दिखाई दे रही थी. लेकिन शोएब मलिक (78) और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने चौथे विकेट के लिए 107 रन साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला.सरफराज 66 गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम के 165 के स्कोर पर आउट हुए. मलिक ने इसके बाद आसिफ अली (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े.मलिक टीम के 203 के स्कोर पर आउट हुए. मलिक का विकेट भारत के लिए टर्निग प्वाइंट साबित हुआ. पाकिस्तान की टीम आखिरी पांच ओवरों में केवल 26 रन ही बना सकी जिसके कारण वह सात विकेट पर 237 रन तक ही पहुंच सकी. मोहम्मद नवाज ने नाबाद 15 रन बनाए. 

Related News
1 of 253

धवन और रोहित ने बनाई रिकॉर्ड पार्टनरशिप

 एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है. वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी.इसके अलावा सचिन और सौरभ ने भी 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह में नॉटआउट 197 रनों की साझेदारी की थी. 

सचिन और सहवाग का टूटा रिकॉर्ड

इस जीत के साथ शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.दरअसल रोहित- धवन ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जहां वो वनडे में भारत की तरफ से दूसरे सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं. तीन जोड़ियां टॉप पांच लिस्ट में हैं जिनके नाम ओपनिंग पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा शतक हैं.इसी के साथ ही रोहित और धवन की जोड़ी वनडे में भारत की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बन गई है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए अब तक 13 बार शतकीय साझेदारी निभाई है, भारत की वनडे में सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है, इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए 21 बार शतकीय साझेदारी की है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...