Lucknow suicide: लखनऊ में कर्ज से परेशान कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के साथ की खुदकुशी
Lucknow suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाला सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आई है। यहां में चौक के रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और नाबालिग बेटी संग जहर खा कर जान दे दी। तीनों के शव फ्लैट में मिले हैं। मामले की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कारोबारी के घर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है।
दरअसल चौक के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान है। उन्होंने सोमवार की पत्नी सुचिता और नाबालिग बेटी ख्याति संग जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन तीनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, चौक थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने बैंक कर्ज न चुका पाने की बात कहीं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जांच में जो तथ्य मिले उससे यही प्रतीत हो रहा है कि कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर पत्नी और बेटी संग जहर खाकर जान दी है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आत्महत्या करने से पहले बेटी ख्याति ने अपने चाचा को फोन करके बताया था कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। शेखर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस और परिवार के लोग फ्लैट पर पहुंचे, तीनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, शोभित रस्तोगी राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान चलाते थे। उन्हें आज सुबह बहराइच स्थित अपनी ससुराल जाना था। लेकिन, आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ यह खौफनाक कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)