पुलिस चौकी बनी झुमरी तलैया !

0 188

बलिया–मूसलाधार बारिश से बलिया शहर की एक पुलिस चौकी झुमरी तलैया बन गई। जलजमाव से पुलिस चौकी में इतना पानी भर गया कि दूसरों को सुरक्षा देने वाली यूपी पुलिस के जवानों को अपनी ही सुरक्षा के लिए पानी में डूबी कुर्सियों और चारपाइयों का सहारा लेना पड़ा।

Related News
1 of 1,456

ऐसी ही किसी बारिश में वासुदेव ने श्रीकृष्ण की जान बचाने के लिए यमुना नदी पार की थी पर कलयुग की लीला देखिये कि दूसरों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों को पानी से बचने के लिए कुर्सियों और चारपाई का सहारा लेना पड़  रहा है। दरअसल बलिया शहर की जापलिनगंज पुलिस चौकी और उसमे बना श्री कृष्ण मंदिर पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका  है। लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की सड़के सैलाब बन गई और धीरे धीरे पुलिस चौकी में भी पानी भरने लगा। दो फ़ीट से भी ऊपर पानी भरने के बाद यहाँ तैनात पुलिस कर्मियों ने पानी से बचने के लिए पानी में डूबी कुर्सियों और चारपाइयों का सहारा लिया। 

पुलिस चौकी में बारिश और जलजमाव से एक बड़ा पेड़ भी चौकी के अंदर गिर गया । जलजमाव की यह समस्या महज इस पुलिस चौकी में ही नहीं बल्कि जिले के एसपी का कार्यालय भी पानी से घिर चुका है। पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो पुलिस चुकी में पानी घुस जाता है ,जिससे मुश्किलें बढ़ जाती है ।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...