पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पकड़ी 3 करोड़ की हेरोइन

0 18

वाराणसी — यूपी की वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी.पुलिस ने तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया.फिलहाल पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

Related News
1 of 1,456

पकड़ गए आरोपियों की पहचान बाराबंकी के जैतपुर जैदपुर के नूर आलम और बिहार के बक्सर के अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 1.645 किलोग्राम की हेरोइन के साथ 6 मोबाइल और 5 हजार रुपये भी बरामद किए है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली के अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में हेरोइन की तस्करी करता है.

आरोपियों ने बताया कि देवेन्द्र मिश्रा व श्याम सुन्दर चौहान मुझसे ही हेरोईन, चरस, ब्राउन सूगर लेते थे जब उनको पुलिस पकड़ ली थी उसके बाद हम लोगों ने अपने नये एजेन्ट बना लिए थे और उनके माध्यम से फुटकर सप्लाई किया करते थे.वहीं एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...