बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर युवती की मौत

0 133

बलिया–बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में झूले से गिरकर एक यूवती  की मौत हो गई। बांसडीह थाना अंतर्गत  टांगरौली गांव की बीए की छात्रा रानी अचानक झूले से गिर गई। बदइंतज़ामी की मार झेल रहे ददरी  मेले में हुई मौत पर नगरपालिका चेयर मैं का कहना है की घटना की जांच कराई जाएगी। 

18 साल की रानी भी अपने परिजनों के साथ बलिया के ऐतिहासिक ददरी  मेले में घूमने आई। लाखों की भीड़ में उसने भी झूले पर चढ़ने की ज़िद की और जैसे ही झूले की टोकरिया आसमान की तरफ उठने लगी रानी अचानक जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। अपनी बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है की मेले में फर्स्ट एड दिया जाता तो शायद रानी की मौत नहीं हुई होती, लेकिन नगरपालिका द्वारा कोई व्यवस्था ना होने से रानी ने दम  तोड़ दिया। 

Related News
1 of 1,456

ऐतिहासिक ददरी  मेले में नगरपालिका द्वारा बदइंतजामी का आलम ऐसा की जिस झूले से गिरकर रानी की मौत हुई महज उससे 100 मीटर की दूरी पर मेला का चिकित्सालय मौजूद  है। बावजूद इसके वहां  तैनात चिकित्स्कों को घटना की जानकारी तक नहीं। 

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कवि सम्मलेन कराने में मशरूफ रहे पर उन्हें मेले में मृत रानी की मौत से कोई लेना देना नहीं। मीडिया के सामने चेयरमैन  अजय कुमार ने कहा उन्हें सिर्फ जानकारी मिली है की कोई लड़की की झूले पर सेल्फी लेते हुए गिर गई है हम उस घटना की जांच कराएंगे। 

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...