NTPC हादसा: एक और AGM ने तोड़ा दम

0 20

लखनऊ– रायबरेली के पास ऊंचाहार में स्थ‍ित NTPC प्लांट में हुए हादसे में घायल शुक्रवार को एक और एड‍िशनल जनरल मैनेजर (AGM) की मौत हो गई। इसके पहले इस हादसे में दो एजीएम की मौत हो चुकी है। इस तरह अब मरने वालों की कुल संख्या 43 पहुंच गई है। 

 

जानकारी के अनुसार एजीएम मुखर्जी राम का इलाज द‍िल्ली के सफदरगंज हॉस्प‍िटल में चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनसे पहले बीते द‍िनों दिल्ली में भर्ती एनटीपीसी के एजीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव और संजीव कुमार की भी मौत हो चुकी है। 

Related News
1 of 296

बता दे ऊंचाहार में एनटीपीसी हादसे में बुरी तरह घायल हुए 3 एजीएम को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था। राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हादसे के दिन तीनों अफसरों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था । इस दौरान लखनऊ पुलिस ने राजधानी में ग्रीन कॉरीडोर बनाया था । सिप्स से एयरपोर्ट तक ये ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था । इस दौरान किसी भी वाहन को रास्ते में आने की इजाजत नहीं थी। 

बता दें, इस हादसे में घायल अभी भी डेढ़ दर्जन लोग लखनऊ के हॉस्प‍िटल में भर्ती हैं। इनमें से 8 की हालत बेहद बताई जा रही है। इसके एक दर्जन से अध‍िक मरीजों का इलाज द‍िल्ली में चल रहा है।

एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठवीं यूनिट में 1 नवंबर को बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे के बाद झुलसे श्रमिकों को रायबरेली, लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। धमाका इतना तेज था कि वर्कर्स पाइपों में फंस गए थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...