अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे सांसद व भाजपा नेता 

0 11

फर्रुखाबाद — शहर के मुख्य बाजार स्थित फतेहगढ़ थोक एवं फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड रेटगंज में नाले की निकासी ना होने के कारण बीजेपी के जिला महामंत्री अपनी की सरकार के अफसरों के खिलाफ धरने पर बैठ गये।

Related News
1 of 1,456

बाद में सांसद मुकेश राजपूत ने मौके पर जाकर धरने में शामिल हुये और पालिका कर्मियों से वार्ता की और पांच दिन के भीतर नाला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।प्रतिनिधि अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार विमल कटियार के साथ संचालन मंडल के सदस्य कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गये। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से दूसरी सरकारों के लोग काबिज थे।यहां पर नाला है जिसका पानी कमरों में भरता है।जिसकी शिकायत बार की जा चुकी थी लेकिन इस परेशानी का हल नगर पालिका द्वारा नही किया गया क्योंकि नगर पालिका भाजपा पार्टी पक्ष में नही है जिस कारण यह कार्य नही कराया गया।

गुरुवार को मजबूरी में सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया है।जिसके बाद पालिका कर्मी मौके पर आ गये।लगभग 36 मीटर नाला उपभोक्ता भंडार से सड़क तक बनना है।कुछ देर बाद सांसद मुकेश राजपूत अपने समर्थको के साथ ही धरने स्थल पर पंहुचे।उन्होंने प्रभारी ईओ से वार्ता की।यह नाला मुख्य मार्ग की तरफ क्यो नही बनाया जा रहा है।जबकि इस समस्या से पालिका को कई बार हमारे पदाधिकारियो द्वारा अवगत कराया जा चुका है।सांसद ने कहा की यदि पालिका के पास पैसा नही है तो उनकी निधि से धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी।लेकिन पांच दिन के भीतर ही नाला निर्माण हो जाये।

जिसके बाद पालिका कर्मियों ने भरोसा दिया।कि यदि पैसा मिल जाता है तो पांच दिन के अंदर नाला बनाकर तैयार कर दिया जायेगा।तब जाकर धरना समाप्त हुआ।मजे की बात तो यह है कि अपनी ही सरकार में भाजपा के लोग धरने पर बैठने पर मजबूर हो गए है तो आम जनता की क्या हालत होगी।जब उन्ही की अधिकारी नही सुनते तो जनता तो वर्षो अपने काम के लिए चक्कर काटती होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...