लखनऊ- रिहायशी इलाके में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, लोगों को हुई सांस लेने में तकलीफ

0 17

लखनऊ– राजधानी लखनऊ के गुंडबा थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया। आंखो में जलन व सांस लेने में दिक्कत होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के मकान खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

वहीं इस घटना के बाद पुलिस फैक्ट्री मालिक से पूछताछ कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। रविवार देर रात गुंडबा थाना क्षेत्र के बंसत विहार स्थित एक बर्फ की फैक्ट्री में पाइप फटने से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिससे बाद देखते ही देखते आस-पास रह रहे लोगों की आंखों में जलन व सांसे लेने में दिक्कत होने लगी।

Related News
1 of 1,456

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने लोगों को वहां से बाहर निकलवाकर सुरक्षित जगहों पर भेजा। जानकारी के मुताबिक लोगों की आंखो में जलन के दौरान ही उन्हे फैक्ट्री में एक मामूली धमाका सुनाई दिया। जिसके बाद उन्होने पुलिस को इस बात की खबर दी। मुंह में कपड़ा लपेट कर फैक्ट्री में घुसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लीकेज बंद किया।

लेकिन कुछ देर में फिर से तेज रिसाव होने से पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी। वह खांसते हुए फैक्ट्री से बाहर आए। इस बीच फायरब्रिगेड को कॉल की जा चुकी थी। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की एक गाड़ी से उतरे दमकलकर्मी चेहरे पर मॉस्क लगाकर फैक्ट्री में घुसे। काफी देर मशक्कत करके अमोनिया का रिसाव बंद किया। 

प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अमोनिया गैस की चपेट में आए कुछ लोग अस्पताल व निजी चिकित्सकों के पास गए। ऐहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली कराकर वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

फैक्ट्री मालिक व कर्मचारियों को हादसे की सूचना देने के साथ तलब किया गया है। रिहाइशी इलाके में फैक्ट्री के संचालन व उसकी देखभाल में लापरवाही को लेकर पूछताछ के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...