हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के साथ अभियान की शुरुआत करने उतरेगा भारत

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंड़िया आज अपने एशिया कप अभियान का आगाज़ करने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेलने उतरेगी.

आंकड़ों के लिहाज़ से भारत के लिए इस मुकाबले को जीतने में ज्यादा परेशानी नज़र नहीं आती. टीम इंडिया आज के मैच को बतौर प्रेक्टिस भी ले सकती है क्योंकि कल उसकी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होनी है.

Related News
1 of 253

बता दें कि 8 भारत और हॉन्ग-कॉन्ग की टीमें इससे पहले वनडे में एकमात्र बार भिड़ी हैं. साल 2008 में पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप के दौरान ये दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं. जिसमें भारत ने इस मैच को एकतरफा जीत लिया था.

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 374 रन बनाए थे. कप्तान एमएस धोनी ने 109 रन जबकि सुरेश रैना ने 101 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा सहवाग और गंभीर ने इस मुकाबले में अर्धशतक जमाया था.

गेंदबाज़ी में भी भारतीय टीम ने कमाल दिखाया था और हॉन्ग-कॉन्ग को 118 रनों पर ढेर कर दिया था. गेंदबाज़ी में पियूष चावला ने विरोधी टीम के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा था. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश इस मैच में सही संयोजन तलाशने की होगी. जिससे की टीम को आगामी टूर्नामेंट और आने वाले समय में फायदा मिल सका.कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले ही यह कहा दिया है कि इस टूर्नामेंट में उनका मकसद नंबर चार और नंबर छह के बल्लेबाज को खोजना होगा. काफी समय से भारत का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता रहा है.बता दें कि यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...