IND vs WI- उमेश की उस एक बाल ने कोहली की मेहनत पर फेरा पानी

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच बेहद रोंमाच के साथ टाई पर खत्म हुआ। इसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 321 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम एक समय आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी।

हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी तो की लेकिन वो मैच जीत नहीं सके। आखिरी गेंद पर शे होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया। शे होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली। हेटमायर ने भी 94 रन बनाए। सीरीज में भारत अब भी 1-0 से आगे है।

Related News
1 of 253

मैच ऐसे हुआ टाई

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 14 रनों की दरकार थी। उमेश यादव की पहली गेंद पर शे होप सिर्फ एक रन बना पाए। दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स के पैड पर लगकर गेंद बाउंड्री पार चली गई। वेस्टइंडीज को 4 रन मिले। तीसरी गेंद पर नर्स ने दो रन लिए। आखिरी तीन गेंदों पर विंडीज को 7 रनों की जरूरत थी।

इसके बाद चौथी गेंद पर नर्स आउट हो गए। आखिरी दो गेंदों पर विंडीज टीम को 6 रन की दरकार थी। शे होप ने पांचवीं गेंद पर दो रन बटोरे। आखिरी गेंद पर विंडीज टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। वो 5 रन तो नहीं बना सके लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर मैच टाई करा दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...