रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा, भारत ने लगातार सतवीं सीरिज जीती

0 25

स्पोर्टस डेस्क — भारत ने ग्रीनपार्क स्टेडियम खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.वहीं इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के धमाकेदार शतक और दोनों के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के बाद अंतिम ओवरों में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने रोमांच से भरे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह रन से हराकर लगातार सातवीं सीरीज़ अपने नाम की.

Related News
1 of 265

 भारत के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (75), कप्तान केन विलियमसन (64) और टाम लैथम (65) के अर्धशतकों के बावजूद सात विकेट पर 331 रन ही बना सकी. इस तरह उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में द्विपक्षीय सीरीज़ कभी नहीं गंवाने का रिकॉर्ड भी भारत ने बरकरार रखा. भारत ने यह लगातार सातवीं वनडे सीरीज़ जीती है जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारत की तरफ से जीत के सूत्रधार जसप्रीत बुमराह ने जिन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल ने भी 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार ने वनडे में अपना दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 92 रन लुटाए. उन्हें एक विकेट मिला.

इससे पहले  भारतीय बल्लेबाजों रोहित (147) और कोहली (113) के बीच दूसरे विकेट की 230 रन की साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 337 रन बनाए जो ग्रीन पार्क पर सर्वाधिक स्कोर भी है. यही नहीं ये दोनों वनडे क्रिकेट में चार दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी है. रोहित ने 138 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और दो छक्के जड़े जबकि कोहली ने 106 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...