सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

0 12

बहराइच--मोतीपुर इलाके के सेमरहना गांव में एक ग्रामीण के घर में चाय बन रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में लगी पाइप लाइन में लीकेज होने से आग लग गई। परिवारीजनों ने भागकर जान बचाई। अग्निकांड ने पड़ोस के एक और ग्रामीण के मकान को आगोश में ले लिया आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका अग्निकांड में लाखो का नुकसान हुआ है।

Related News
1 of 1,456

सूचना तहसील पर दी गई है। राजस्वकर्मियों ने जांच शुरू कर दी है। मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सेमरहना निवासी मिरजा सिंह के घर में सोमवार को नौकर गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था। गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। जिससे परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अग्निकांड ने पड़ोसी जनरैल सिंह के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते दोनों मकान जलकर राख हो गए।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों मकानों में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज, सबकुछ जल गया। लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तहसील पर दी। तहसीलदार केशव प्रसाद ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिली है। राजस्वकर्मियों को गांव भेजकर जांच कराई जा रही है। जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...