रिटायर्ड सैन्यकर्मी के घर से मिली कीमती लकड़ियां, वन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा

0 31

बहराइच– निद्धीपुरवा गांव में 30 जवानों की टीम ने सेवानिवृत्त आर्मी जवान के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 180 बोटा खैर, शीशम की लकड़ी बरामद की। इसके बाद पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर प्राथमिक विद्यालय में 135 बोटा खैर की लकड़ी बरामद हुई।

वन विभाग ने सेवानिवृत्त जवान समेत तीन के विरुद्ध केस दर्ज कर दो गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बरामद लकड़ी, आरा, कुल्हाड़ी व जाल को सीज कर दिया गया है। वहीं फरार सेवानिवृत्त जवान की तलाश में वन विभाग व पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।

Related News
1 of 777

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कटान थम नहीं रही है। नित नए कटान के खुलासे हो रहे हैं। डेढ़ माह पूर्व ककरहा रेंज में अवैध कटान की लकड़ी बरामद हुई थी। लेकिन संरक्षित वन क्षेत्र के मुर्तिहा रेंज निद्धीपुरवा गांव में सेवानिवृत्त आर्मी का जवान ही लकड़ी कटान का माफिया निकला। प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि निद्धीपुरवा गांव में सेवानिवृत्त आर्मी जवान वीरेंद्र सिंह के यहां काफी मात्रा में लकड़ी डंप होने की सूचना मिल रही थी। इस पर ककरहा, मुर्तिहा रेंज के वनाधिकारी, मुर्तिहा पुलिस तथा टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने तड़के गांव में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान सेवानिवृत्त जवान के घर से 137 बोटा सागौन, 36 नग खैर, दो बोटा साल, चार बोटा शीशम के बरामद हुए। डीएफओ ने बताया कि मौके से गांव निवासी नकछेद तथा गया प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जबकि सेवानिवृत्त आर्मी का जवान मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम के अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय निद्धीपुरवा में छापेमारी की। यहां पर 135 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद हुई। डीएफओ ने बताया कि बरामद 315 बोटा लकड़ी को सीज कर दिया गया है। जबकि सेवानिवृत्त जवान वीरेंद्र सिंह समेत तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएफओ ने बताया कि घर से कटान के लिए रखा कुल्हाड़ी, जाल, आरा, तीन खाबड़, भी बरामद किया गया है। फरार सेवानिवृत्त जवान की तलाश के लिए वन तथा पुलिस विभाग छापेमारी कर रही है। 

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...