दूषित भोजन खाने से कस्तूरबा विद्यालय की 2 दर्जन छात्रायें बीमार

0 24

जालौन– जालौन के कोंच स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रायें दूषित खाना खाने से बीमार हो गयी। हालत देखते हुये विद्यालय की वार्डन ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिये कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी मिलने के बाद एसडीएम कोंच सुरेश चंद्र सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुये मामले की जांच के आदेश दिये। मामला कोंच तहसील के महान्तनगर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का है। बताया गया कि इस विद्यालय की आवासीय छात्राओं ने रात में भोजन किया था। खाना खाने के बाद सभी सो गयी। जब छात्रायें उठी तो उन्होंने पेट में दर्द होने की जानकारी विद्यालय की वॉर्डन बंदना वर्मा को दी। जब वार्डन छात्राओं को देखने पहुँची तो छात्राओं ने उलटी करनी शुरू कर दी। एक के बाद एक करके दो दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में वार्डन ने बीमार छात्राओं को आटो से कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Related News
1 of 1,456

जब चिकित्सकों ने हालात देखी तो सभी का इलाज शुरू करना शुरू कर दिया। सभी छात्राओं को डिप लगाने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। बाद में हालात सही होने के बाद चिकित्सकों ने बीमार पड़ी छात्राओं शिल्पी, अनामिका, निकेता, राधा कुशवाहा, रचना, नैंसी, मुस्कान, बबली, शिवानी, मोहिनी, नादिश, मोनिका, नेहा, निधी, रिमझिम, लवली, निशा, रोशनी, कामनी, बंदना, आरती, और पूजा को डिस्चार्ज कर दिया। बाद में जानकारी मिलने के बाद मामले की गम्‍भीरता को देखते हुये एसडीएम कोंच सुरेश चंद्र सोनी विद्यालय जा पहुंचे ,जहॉ पर उन्‍होनें बारीकि से निरीक्षण किया। बच्चियों से खाने आदि के सम्‍बन्‍ध में वार्ता की। वहीं रसाई में गये जहॉ पर उन्‍होनें सब्‍जी, दाल एवं मसालों का भी निरीक्षण किया । फर्स पर पड़े आलू को देखकर उन्‍होनें आलू की क्‍वालिटी एवं उन्‍हें नीचे रखने पर भी स्‍टाफ को लताडा़। गन्‍दगी देख वह असन्‍तुष्‍ट नजर आये।

एसडीएम कोंच सुरेश चंद्र सोनी ने बताया कि रात में जो खाना बना था उसमें कुछ जरूर गड़बड़ी थी इसलिये यह सब हुआ है। उन्‍होनें कहा कि विद्यालय के लोगों केा निर्देश दिया है कि सब्‍जी आदि देखकर लें एवं दाल आदि में कमी होने की बात भी उन्‍होनें बतायी। उन्‍होनें बताया कि निश्चित ही इस घटना के विद्यालय का स्‍टाफ दोषी है। वहीं विद्यालय प्रबन्‍धन घटना को छोटी बताने की फिराक में है वह मात्र चार पॉच बच्चियॉ ही बीमार बता रही हैं वहीं जब इस सम्‍बन्‍ध में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कोंच के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ0 आर0के0 शुक्‍ला से बात की गयी तो उन्‍होनें बताया कि पैंतीस बच्चियॉ दूषित खाना खाने से बीमार हुयी हैं। वहीं कस्‍तूरबा गॉधी विद्यालय की वार्डेन द्वारा उन्‍हें फोन लगाने की बात को लेकर उन्‍होनें कहा कि किसी ने उन्‍हें फोन नहीं लगाया है। वहीं डॉक्‍टर साहब बीमार बच्‍चों को सुबह सात बजे आने की बात कह रहे हैं तो यहॉ की वार्डेन ने सुबह पॉच बजे अस्‍पताल में दिखाये जाने की बात कह रही हैं। विद्यालय का स्‍टाफ पूरे मामले को कम दिखाने में लगा हुआ है।  फिलहाल एसडीएम सुरेश चंद्र सोनी ने पूरे मामले की जॉच पड़ताल कर ली है और अपनी रिपोर्ट वह शासन को भेजने की बात कह रहे हैं।

(रिपोर्ट -अनुज कौशिक ,जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...