बिना नक्शे दुकानों के निर्माण का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विरोध,सिटी मजिस्ट्रेट ने दी धमकी

0 33

बहराइच– नगर के चाँदपूरा इलाके में स्थित इंटर कालेज में बिना नक्शे के दुकानो के निर्माण कराये जाने का आरोप लगाते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों के साथ विरोध जताते हुये इनका निर्माण रोके जाने की मांग की। अध्यक्ष का आरोप है कि मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनके साथ अभद्रता करते हुये देख लेने की धमकी दी है ।

Related News
1 of 1,456

वही अधिकारी अभद्रता की बात से इंकार कर रहे है । नगर के चाँदपुरा इलाके में स्थित आजाद इंटर कालेज की देखरेख दरगाह कमेटी करती है । यहां पर दरगाह कमेटी की और से चालीस दुकांनो का निर्माण कराया जा रहा था । आज आज जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने इन दुकांनो के निर्माण में दरगाह कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शमशाद पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बिना नक्शे व लोक निर्माण विभाग की बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के दुकांनो का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुये मौके पर पहुंच इन दुकांनो का निर्माण तत्काल बंद कराने की मांग की । अध्यक्ष का आरोप है । कि निर्माण का विरोध होने की जानकारी पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी कीमत पर निर्माण न रुकने की बात कहते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी है। वही सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी भी तरह की अभद्रता की बात से इंकार किया है ।   

मौके पर मौजूद समाजसेवी सलीम ने मानकों को दरकिनार कर दुकानों के निर्माण कराये जाने पर आपत्ति जताते हुये इसे तत्काल रोके जाने की माग की । दरगाह कमेटी के शमशाद अहमद ने बताया कि स्कूल की माली हालत ठीक न होने के कारण दरगाह कमेटी निर्माण करा रही है । इनके आरोप निराधार है ।   

रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...