12 साल के बच्चे की दिलेरी हथियारबंद बदमाश पर ऐसे पड़ी भारी…

0 36

हरदोई– हरदोई में 12 साल के बालक की दिलेरी हथियारबंद बदमाश पर भारी पड़ी।पिता को बचाने लिए बालक बदमाश से भिड़ गया। अंततः बदमाश को मौके से भागना पड़ा। बच्चे की इस दिलेरी पर अब हर कोई उसकी सराहना कर रहा है ।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थाना कासिमपुर के शिवपुरी गांव के रहने वाले पेशे से डेयरी संचालक संतराम गुरुवार को अपने 12 बर्षीय बेटे संदीप के साथ बेंहदर स्थित बैंक आफ इण्डिया गए थे और बैंक से 60 हजार रूपये निकालकर दोनों पिता-पुत्र बाइक से वापस  घर लौट रहे थे। ढकवा गांव के पास पीछे से आये बाइक सवार बदमाश ने संतराम के सिर पर तमंचे की बट से वार किया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगा संतराम ने विरोध किया तो बैग छीनने में असफल होने पर बदमाश ने संतराम को गोली मार दी।बदमाश घायल संतराम से फिर बैग छीनने लगा पिता के गोली लगते ही 12 साल के बेटे संदीप ने बदमाश से लोहा लिया और पास पड़ी बबूल की कांटों भरी डाल से बदमाश के चेहरे पर उसने कई बार किये जिससे रुपये छीनने के प्रयास में लगा बदमाश बौखला उठा और उसके पैर उखड गए। बदमाश खुद को बचाने के लिए बाइक लेकर भाग गया।

Related News
1 of 1,456

बाइक लेकर जाते समय संदीप ने उसकी बाइक का नंबर भी नोट कर लिया।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डेयरी संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और गाड़ी के नंबर व बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है।12 साल के इस बहादुर बालक संदीप की दिलेरी से जहां उसके पिता की जान बच गयी और मेहनत से कमाया हुआ रुपया भी। ऐसे में उसकी बहादुरी देखकर अब सभी उसकी सराहना कर रहे है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक निधि सोनकर का कहना है कि बालक ने बेहद ही बहादुरी का काम किया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

( रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...