बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, “मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया” 

0 23

बहराइच— प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री की और से दलितों के घर पर मच्छर काटने के बावजूद भी हम लोग उनके घर जाते है । वाले बयान पर हंगामा मचने के बाद उन्होंने इस बयान से किनारा कस लिया है । उनका कहना है । कि हमने इस तरह की कोई बात नही कही थी । हमारी बांतो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है । 

Related News
1 of 586

दरअसल शुक्रवार देर शाम जिले के चित्तौरा ब्लाक के इटौंझा ग्राम में आयोजित चौपाल में शामिल होने पहुंची प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अपने बयान पर मचे घमासान पर सफाई देती नजर आयी उन्होंने कहा कि हमने इस तरह का कोई बयान नही दिया है । हमारी बांतो को तोड़मरोड़कर दिखाया जा रहा है ।

भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद सावित्री फुले की और से दलितों के यहां हो रहे भोज को अपमानित करने वाला बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनका निजी बयान होगा हमारी सरकार व संगठन हमेशा से समरसता का पक्षधर रहा है । मंत्रियों की और से सहभोज के दौरान बाहर से खाना व प्लेट मंगवाने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का कोई मंत्री ऐसा नही कर सकता । हम और हमारी सरकार समाज के हर तबके के बीच जाकर उन्हें जोड़ने का काम कर रही है ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...