दबंगो के हौसलें बुलन्द,घर में घुसकर महिला को मारी गोली,राजनीति में फंसी पुलिस

0 10

फर्रुखाबाद — यूपी के फर्रुखाबाद में दबंगो के हौसले बुलंद है पुलिस राजनीती में फ़साने के कारण कारवाई नहीं कर रही है । ताजा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव तेजापुर का है

जहां जमीन को लेकर दबंगो ने घर मे घुसकर की फायरिंग जिसमे एक युवती के लगी गोली अस्पताल में भर्ती। युवती की हालत गभीर  बनी हुई है ।

Related News
1 of 779

घायल युवती अल्पी की माने आठ माह पहले से गांव के ही राजेश,अवनीश,रामवीर,अमरसिंह,छन्नो,पुत्र शियाराम साथ में रामप्रकाश आदि लोग जमीन का जबरन बैनामा कराने के लिए दबाव बना रहे है।जिसकी शिकायत पुलिस बार की लेकिन सुनवाई नही हुई उसी का नतीजा है जब यह सभी दबंग घर पर आकर फायरिंग करने लगे तो बेटी घायल हो गई गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

जब पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने आरोपियों के समर्थन में थाने में फोन कर दिया उसी बजह से पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है।साथ जब वह घर आये थे उन लोगो के पास  एक हथियार लाइसेंसी बंदूक के साथ सभी हथियार अवैध थे।जिसको लेकर पुलिस आंख और कान दोनो बन्द किये हुए है यदि कार्यवाही नही हुई तो और बड़ी घटना हो सकती है।

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...