नगर निगम में कांग्रेसियों का हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ परिसर

0 17

प्रयागराज– बढ़े हुए गृहकर, दूषित जल आपूर्ति और चरमराई सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ता और नेताओं ने नगर आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।

Related News
1 of 1,456

प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी नोक-झोंक भी हुई। दोपहर 12 बजे नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय पर जुटे कांग्रेसियो ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शोरगुल सुनकर अपर नगर आयुक्त कांग्रेसियो से ज्ञापन लेने आये मगर कांग्रेसियो ने उनको वापस भेजते हुए नगर आयुक्त को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए।नगर निगम में हंगामा उस वक़्त और बढ़ गया जब कांग्रेसी नगर आयुक्त को ज्ञापन देने कार्यकारणी कक्ष में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम को पुलिस बुलानी पड़ी।

शहर अध्यक्ष नफीस अनवर के आवाहन पर जुटे कांग्रेसियो के साथ महानगर महासचिव हसीब अहमद अपने साथ मिठाई के डिब्बे में कूड़ा और शहर में सप्लाई किये जाने वाला बदबूदार पानी लेकर गए थे, लेकिन नगर आयुक्त से मिलने से पूर्व ही स्पेक्टर सिविल लाइन्स ने हसीब से कूड़ा छीन लिया। उस दौरान कांग्रेसियो का गुस्सा सातवें आसमान पर था। पुलिस को भनक लग चुकी थी कि प्रदर्शनकारी अपने साथ लेकर गए कूड़े को नगर आयुक्त पर फेंकने का प्रयास करेंगे। हालाकि उससे पूर्व ही पूरे नगर निगम को पुलिस ने घेर लिया था। शोरगुल और हंगामा बढ़ता देख नगर आयुक्त अपने चेम्बर में कांग्रेसियो से ज्ञापन लेने आये और उनकी बात सुनी। 

नफीस अनवर का कहना था कि कांग्रेस के पार्षदों के साथ प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है। वहीं हसीब अहमद शहर में सप्लाई किये जाने वाला पानी को बोतल में लेकर गये थे। दूषित जल आपूर्ति का आरोप लगाते हुए हसीब ने पहले बोतल से खुद पानी पिया और फिर समस्या सुन रहे नगर आयुक्त से पानी पीने की जिद करने लगे ।हालाकि पुलिस ने हसीब के हाँथ से बोतल छीन लिया। कांग्रेसियो ने ज्ञापन देते हुए जल्द समस्याओ का निस्तारण किये जाने की मांग की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...