कांग्रेसी नेता का CM योगी को सुझाव,-भगवान राम के साथ बने माता सीता की भी प्रतिमा

0 12

न्यूज़ डेस्क–अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर बहस जारी है। मामला कोर्ट में है। वही इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख अयोध्या में देवी सीता की मूर्ति बनाने का प्रस्ताव रखा है। 

Related News
1 of 1,456

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि अयोध्या में बनने वाले भगवान राम की मूर्ति के बगल में देवी सीता की भी मूर्ति लगाई जाए। पिछले महीने ही योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने सरयू नदी के किनारे भगवान राम की मूर्ति लगाने का ऐलान किया है। ये मूर्ति गुजरात की स्टैचू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी। भगवान राम की मूर्ति 221 मीटर की लगाई जाएगी।

कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा, ‘राजा जनक की भूमि मिथिला सीता माता की भूमि मानी जाती है। यहीं सीता जी का प्राकट्य हुआ और यहीं उनका श्रीराम के साथ विवाह संपन्न हुआ। नियति देखें, विवाह के बाद अयोध्या बहू बनकर गई लेकिन कुछ ही दिनों में श्रीराम के साथ उनको 14 वर्ष का वनवास झेलना पड़ा।’ डॉ. कर्ण सिंह ने आगे लिखा कि इसके बाद उनका अपहरण हो गया, फिर युद्ध और अग्नि-परीक्षा के बाद वो महारानी बनकर वापस अयोध्या आईं, लेकिन गर्भवती होने के बाद उन्होंने फिर वनवास झेला।

इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘ऐसी दुखद परिस्थितियों को याद करने के बाद सुझाव आया कि यदि अयोध्या में श्रीराम की भव्य-मूर्ति बनाने का निर्णय ले ही लिया है तो मेरा अनुरोध है कि उसकी ऊंचाई आधा करके राम और सीता दोनों की युगल मूर्तियां बनाई जाएं। कम से कम सहस्त्र वर्षों के बाद सीता जी को अयोध्या में अपना उचित स्थान तो मिले।’ कर्ण सिंह ने उम्मीद जताई है कि योगी आदित्यनाख उनके सुझाव पर अमल करेंगे। हालांकि अभी तक भाजपा सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...