कप्तान विलियमसन की एक चूक से जीती हुई बाजी हार गया हैदराबाद

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 7वीं बार फाइनल्स में पहुंच चुका है. फाफ डु प्लेसिस की शानदार 67 पारी की बदौलत टीम को जीत मिली.

हैदराबाद को इस बार की सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही है. लेकिन चेन्नई ने उनको हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा मौका भी मिलेगा. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में कोई जीतता है तो वो सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगा. 

Related News
1 of 253

यहां हुई चूक…

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने  सात विकेट पर 139 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम ने एक वक्त 62 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे.

हैदराबाद की जीत तय लग रही थी, लेकिन कप्तान केन विलियमसन की एक गलती से इस टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया.चेन्नई को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. ऐसे में विलियमसन ने महत्वपूर्ण 18वें ओवर में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और फॉर्म में चल रहे सिद्धार्थ कौल की जगह ब्रेथवेट को गेंदबाजी का जिम्मा सौंप दिया.फाफ डू प्लेसिस ने इस ओवर में 20 रन ठोक दिए और मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में बदल दिया.जबकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि 18वें और 19वें ओवर में अनुभवी खिलाड़ी से गेंदबाजी कराकर चेन्नई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा जा सकता था. सनराइजर्स के लिए कप्तान की यह चूक हार की वजह बन गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...