भाजपा सांसद के कार्यक्रम के लिए 18 घंटे बंद रहा प्लेटफार्ट,परेशान रहे यात्री

0 15

बलिया – बलिया रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यकर्मों के नाम पर रेलवे ने प्लेटफार्म नम्बर एक को 18 घंटे तक बंद रखा और प्लेटफार्म पर ही जनसभा जैसा कार्यकम किया जिससे यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। 

इस बाबत जब भाजपा सांसद से सवाल पूछा गया तो सांसद नाराज हो गए और बोले की इसमें गलत क्या है प्लेटफार्म जब जनता का तो कार्यक्रम भी प्लेटफार्म पर। शुभारम्भ , उदघाटन , लोकार्पण और शिलान्यास के नाम पर बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 को घंटों बंद रखा गया।  इस दौरान परेशान यात्रियों को मज़बूरन सीढिया चढ़ कर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने को मज़बूर होना पड़ा।

जी हां दरसअल  बलिया रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट , फुट ओवर ब्रिज सहित कई कार्यों का शिलान्यास और उदघाटन होना था लिहाजा रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 1 को कार्यक्रम स्थल बना दिया और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने वाली सभी  गाड़ियों को  दुसरे प्लेटफार्म पर मूव कर दिया गया । घंटों चले कारयक्रम में बलिया के भाजपा सांसद भरत सिंह , विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला सहित वाराणसी जॉन के डीएआरएम भी मौजूद रहे जहा यात्रियों की सुविधा को लेकर बड़े बड़े दावे किये गए  । पर इस बाबत जब डीआरएम से पुछा गया तो डीआरएम का कहना है की ऐसा तो होता रहता है। .. इसमें कुछ भी गलत नहीं जनता के प्लेटफार्म पर जनता का कार्यक्रम करने से जनता को क्या परेशानी होगी ।

Related News
1 of 1,456

 

बता दें कि  देर रात ही कार्यक्रम के नाम पर बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुर्शिया बिछानी शुरू कर दी गई थी यानी तकरीबन 18  घंटों तक प्लेटफार्म को बंद रखा गया जबकि उससे ज्यादा जगह स्टेशन के बाहर मौजूद है जहा ऐसे कार्यक्रम हो सकते है ।वहीं प्लेटफार्म के बाहर एक बोर्ड भी लगा जिसमे साफ-साफ लिखा है कि प्लेटफार्म पर किसी भी तरह के राजनीति पोस्टर लगाना सख्त माना है।

इसके बावजूद प्लेटफार्म परिसर भाजपा के विज्ञापनों से पटा पड़ा था।  इस बाबत जब सांसद से पूछा गया तो भाजपा सांसद को गुस्सा आ गया और बोल दिया की कार्यक्रम  का बजट ही इतना कम था की प्लेटफार्म को ही कार्यक्रम स्थल बनाना पड़ा। यही नहीं इस सवाल से सांसद के समर्थक इतने नाराज हो गए की उन्होंने पत्रकारों से भी जमकर बदसलूकी की।

रिपोर्टर – मनोज चतुर्वेदी,बलिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...