भाजपा विधायक के पति पर लगा मारपीट का आरोप , दोनो तरफ से मामला दर्ज 

0 19

बहराइच — नानपारा स्थित श्रावस्ती किसान चीनी मिल में  किसानों का गन्ना तौल को लेकर सोमवार की देर रात में पूर्व विधायक व सुरक्षा गार्ड में जम कर  मारपीट हुई। मारपीट मामले में सुरक्षा गार्ड ने पूर्व विधायक दिलीप वर्मा पर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

दूसरी ओर पूर्व विधायक की तहरीर पर भी जीएम, सीसीओ व सुरक्षा इंचार्ज के विरुद्ध जान से मारने के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि नानपारा कोतवाली के कस्बा स्थित श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल में सोमवार की देर रात को गन्ना किसान बेचईपुरवा निवासी गणेंशंकर पुत्र राम चन्द्र  ट्राली पर गन्ना लादकर  गणना लेकर आये । उनसे जल्दी गन्ना तौल के लिए एक हजार रुपया मांगा गया। उसने कहा रुपया नही दे सकते। जिसपर चीनी मिल कर्मियों ने उसे बाहर भाग दिया। इसी प्रकार बड़ा भुलौरा निवासी सुंदर लाल पुत्र महावीर ने बताया 3 पर्ची के लिए पांच हजार की मांग मिल अधिकारियों ने की। न दिए जाने पर उसे मारा पीटा व धमकाया गया। इसकी जानकारी पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को हुई। वह अपना रात्रि प्रवास कार्यक्रम छोड़कर चीनी मिल पहुंचे। सुरक्षा गार्ड से वजह पूछी तो सुरक्षा गार्ड पूर्व विधायक से उलझ गया। जिसके बाद जमकर घमासान हुआ। जिसमें पूर्व विधायक बेहोश हो गये। उन्हे तत्काल इलाज को ले जाया गया।

Related News
1 of 1,456

वहीं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया चीनी मिल में सोमवार को पेराई सत्र का अंतिम दिन था। एक एक ट्राली तौल के लिए ली जा रही थी। सुरक्षा गार्ड ट्राली की लाइन लगवा रहा था।बाहर जाम न लगे।गणना किसान जबर्दस्ती गणना ट्राली अंदर ले जाना चाहते थे। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने सुरक्षा कर्मी को मारा।कोई समस्या होती तो हमसे बताना चाहिए। रात को पेराई समाप्त हो गई।

चीनी मिल प्रकरण की हो रही तहकीकात :सीओ

नानपारा सीओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की तहरीर पर श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी, मुख्य गन्ना अधिकारी संजय सिंह, सुरक्षा गार्ड उमेश कुमार शुक्ला को नामजद कर मारपीट हत्या का प्रयास की धाराओं के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7व13 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। दूसरे पक्ष से भी पूर्व विधायक को नामजद कर मारपीट, “धमकी व सरकारी कार्य में बाधा किए जाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...