राजधानी में बावरिया गैंग के 4 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0 30

लखनऊ– प्रदेश में डकैती और हत्या की कई वारदातों को अंजाम देने वाले बावरिया गैंग से कृष्णा नगर क्षेत्र के गंगा खेड़ा के जंगलों में पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसमें दो बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए थे।

Related News
1 of 1,456

पुलिस के अनुसार बावरिया गिरोह के इन डकैतों ने 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच चिनहट, काकोरी और मलिहाबाद मैं ताबड़तोड़ डकैती डाल कर दहशत फैला दी थी। इन लोगों ने 2 युवकों की हत्या भी कर दी थी। एस एस पी दीपक कुमार के मुताबिक बीकानेर निवासी महेंद्र उर्फ महेश, मनोज उर्फ छोटू पुलिस की फायरिंग मै घायल हुए है। इनके साथ ही राजेश उर्फ पेटला और रमेश उर्फ राजू भी गिरफ्तार हुए हैं। इनके साथियों दयाराम, रामदीन और कालिया की तलाश मे पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। डकैतों के पास एक 12 बोर बंदूक, दो 12 बार देशी तमंचे, एक 315 बोर देशी तमंचा व जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।

यह बदमाश राजस्थान के झुंझुनू, अलवर और बीकानेर मै छिपे हुए थे। जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो ये पुलिस को चुनोती देने के लिए लखनऊ मे फिर वारदात करने के लिए आये थे पर गंगाखेड़ा मे पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ मे सी ओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर गंज आनंद शाही, कृष्णानगर इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे। इन्हें पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...