ऑडी Q5 को मिली 1 महीने के अन्दर 500 बुकिंग,BMW X3 से सीधा मुकाबला

0 58

न्यूज डेस्क — नई जनरेशन ऑडी Q5 को MLB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिस पर मौजूदा जनरेशन वाली ऑडी Q7 को बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म की बदौलत ऑडी Q5 SUV का साइज पहले से थोड़ा बड़ा है और करीब 100 किलोग्राम वजन कम हुआ है।

कंपनी ने इसमें एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसे 18 जनवरी 2018 को दो वेरिएंट्स -प्रीमियम प्लग और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया था।यही नहीं भारतीय बाजार में एक महीने के भीतर इसे 500 बुकिंग मिल चुकी हैं।

Related News
1 of 56

ये है खासियत…

2018 ऑडी Q5 में फुली डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। इसमें 12.3 इंच स्क्रीन वाला ग्राफिक डिसप्ले लगाया गया है। ड्राइवर दो अलग-अलग डिसप्ले मोड्स में से कोई भी चुन सकता है। टॉप वेरिएंट Q5 में फीचर्स के तौर पर विंडशील्ड पर डिसप्ले प्रोजेक्ट की-इन्फोर्मेशन दिए गए हैं। सीट में मसाज फंक्शन, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और 30 विभिन्न कलर की लाइटिंग लगाई गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2018 ऑडी Q5 में 2.0 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस है। कंपनी इसमें जल्द नया पेट्रोल इंजन दे सकती है। 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.9 सेकंड़ का वक्त लगता है। कंपनी का दावा है कि यह 17.01kmpl का माइलेज देती है।

सेकंड़ जनरेशन ऑडी Q5 का मुकाबला BMW X3, मर्सिडीज बेंज GLC, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और नई वोल्वो XC60 से है। 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान BMW ने अपनी थर्ड जनरेशन X3 को पेश किया था। जानकारों की माने तो कंपनी जल्द ही नई X3 को लॉन्च कर इसकी कीमत का खुलासा भी कर देगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे आने वाले महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...