हथकड़ी खोलते ही रफूचक्कर हुआ कैदी,देखती रही पुलिस

0 27

हरदोई –उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बड़े-बड़े अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुचाने वाली यूपी पुलिस के हाथ योगीराज में किस कदर ढीले पड़ते जा रहे है। इसकी बानगी हम आपको बताने जा रहे है, कि किस तरह कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही शुरू हो गई है।दरअसल यूपी पुलिस की लापरवाही का ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है जहां कोतवाली शाहाबाद के गांव उधरनपुर में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद हुआ था।मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने एक आरोपी नीरज का धारा 151 के तहत चालान कर दिया। पुलिस उसे लेकर न्यायालय आयी और फिर वहां से लेकर जेल पहुंची लेकिन जेल के गेट पर पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी रफूचक्कर हो गया।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो सके।

Related News
1 of 1,456

उधर जेल के गेट से कैदी के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गयी और तमाम पुलिस बल गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया।हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने कैदी को फिर से गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुलिस के इस लापरवाह रवैये से नराज पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए है ।

गौरतबल है कि इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पर भी अब तमाम सवाल खड़े हो गए है कि बड़े-बड़े अपराधियों से निपटने का दावा करने वाली यूपी पुलिस क्या वाकई पेशेवर अपराधियों से निपटने के लिए तैयार है। जब एक सामान्य आरोपी को पुलिस जेल तक नही पहुंचा सकती है तो ऐसे में पेशेवर अपराधियो से कैसे निपटेगी ।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...