यूपी- बिहार से गुजरने वाली 46 ट्रेन मार्च तक के लिए की गई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

मौसम के करवट बदलते ही उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्यों में ट्रेनों पर बुरा असर पड़ता है।

0 283

मौसम के करवट बदलते ही उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्यों में ट्रेनों पर बुरा असर पड़ता है। ठंड शुरू होते ही कोहरे का असर इन राज्यों में ज्यादा बढ़ जाता है। दरअसल, इन दोनों राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके कारण समय पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 46 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया। अगर आप ट्रेन से कही यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस सूचना को जरुर पढ़ लें।

रेलवे ने जारी किया सूचना:

दरअसल, ठंड में बढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक कुछ ट्रेने रद्द रहेंगी। हालांकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ बीच में किया जा सकता है।वही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सूचना आने के बाद कहा कि 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। आपको बता दें कि यह ट्रेन मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी और वही कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया भी जायेगा।

पूर्व-मध्य रेल ने रद्द की ये ट्रेने:

30 नवंबर से 28 फरवरी – 12357/ 12358 कोलकाता अमृतसर कोलकाता

30 नवंबर से 1 मार्च – 12873 /12874 हटिया आनंद विहार हटिया

1 दिसंबर से 28 फरवरी – 12529 /12530 पाटलिपुत्र लखनऊ पाटलिपुत्र

1 दिसंबर से 28 फरवरी – 15162/ 15161 बनारस मुजफ्फरपुर बनारस

1 दिसंबर से 1 मार्च – 12988 /12987 अजमेर सियालदह अजमेर

1 दिसंबर से 2 मार्च – 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा

1 दिसंबर से 28 फरवरी – 12583 /12385 हटिया आनंद विहार हटिया

1 दिसंबर से 2 मार्च – 15955 /15956 कामाख्या दिल्ली कामाख्या

1 दिसंबर से 3 मार्च – 15707 /15708 कटिहार अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस

1 दिसंबर से 2 मार्च – 14006 /14005 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार

Related News
1 of 1,785

2 दिसंबर से 26 फरवरी –12325 /12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस

2 दिसंबर से 1 मार्च – 14004 /14003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली

3 दिसंबर से 27 फरवरी – 11306/ 11105 झांसी कोलकाता

3 दिसंबर से 1 मार्च – 15624 /15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या

3 दिसंबर से 26 फरवरी –13429/ 13430 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन

3 दिसंबर से 28 फरवरी – 14674/ 14673 अमृतसर जयनगर अमृतसर

3 दिसंबर से 28 फरवरी – 12177/ 12178 हावड़ा मथुरा हावड़ा

3 दिसंबर से 1 मार्च – 15624/ 15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या

4 दिसंबर से 28 फरवरी – 14534 /14533 अंबाला कैंट बरौनी अंबाला कैंट

6 दिसंबर से 1 मार्च – 12585 /12586 आनंद विहार संतरागाछी आनंद विहार

6 दिसंबर से 1 मार्च – 22857 /22858 संतरागाछी आनंद विहार संतरागाछी

6 दिसंबर से 2 मार्च – 15903 /15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर