मांगलिक कार्यक्रम में आये 45 लोग फूड प्वाइजनिंग का हुए शिकार

0 90

सोनभद्र — जिले के शाहगंज थाना इलाके के कुसरट गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में आये लोगो की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने से पेट दर्द , उल्टी दस्त और तेज ठंड के साथ बुखार जैसी समस्या शुरू हो गई , जिसको देखते हुए परिजनों द्वारा लोगों को सीएचसी शाहगंज ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने सभी 45 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां 17 लोग जिला अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया जबकि शेष लोगो को निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराकर इलाज कराया। वही मरीजों के परिजन सत्य प्रकाश का कहना है कि कुसरट गांव में सत्य प्रकाश के परिवार मे शादी थी और उसमें सम्मिलित होने के लिए सभी रिश्तेदार आए हुए थे। सभी लोग आज मिर्जापुर थाना क्षेत्र के सतेशगढ़ में तिलक चढ़ाने जाना था। परिवार के अधिकांश लोग सतेशगढ़ पहुंच चुके थे , तभी अचानक यह जानकारी मिली कि घर पर लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसको देखते हुए लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी शाहगंज ले जाया गया। वहाँ से जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में कुल 45 लोगों को भर्ती कराया गया है जिनका इलाज किया जा रहा है।

Related News
1 of 23

फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं क्योंकि तिलकोत्सव के वजह से परिवार के अन्य सदस्य सतेशगढ़ चले गए थे। ऐसे में जो लोग घर से बाहर थे घर का खाना नही खाए वह सभी लोग सुरक्षित हैं और जिन लोगों ने घर का खाना खाया उन लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। हालांकि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि जिला अस्पताल में भर्ती 17 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और सभी लोगों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...