विश्व हिन्दू परिषद ने संगठन मंत्री को सौंपा मिट्टी व जल

0 57

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों पर है और 5 अगस्त को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इसका शिल्यान्यास करेंगे। जिसकी नीव के लिए विश्व हिंदू परिषद देश के सभी जिलों के धार्मिक स्थलों की मिट्टी व नदियों का जल इक्कठा कर रहा है। जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के लोग देश के कोने – कोने से इस सामग्री को एकत्र करने में लगे हुए है ताकि 5 अगस्त होने वाले शिल्यान्यास पूजा में इस सामग्री को नीव में रखा जा सके।

ये भी पढ़ें..‘क़ुर्बानी को लेकर पुलिस की मनमानी कार्यवाही पर रोक लगाए सरकार’-जमीयत उलमा ए हिंद

इस सामग्री को एकत्र करने आज सोनभद्र मे विश्व हिंदू  परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी पहुचे जहां विश्व हिंदू परिषद की सोनभद्र इकाई की ओर से जिले की त्रिवेणी कहे जाने वाले गोठानी  की मिट्टी व जल समर्पित किया गया। इस मौके पर प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के कार्य प्रारंभ के शिला स्थापना और मुहर्त के समय नींव में डाले जाने के लिए सोनभद्र जिले के पवित्र पौराणिक मान्यता की नदियों में चंद्रमा ऋषि की तपस्थली गोठानी त्रिवेणी स्थल (सोन , रेणुका व बिजुल नदी) का जल व मिट्टी तथा विजयगढ़ दुर्ग स्थित राम सरोवर का पवित्र जल लेकर जा रहा हूँ , जिसे 5 अगस्त को मन्दिर के नींव में डालना है।

कई नदियों का पवित्र जल…
Related News
1 of 24

सोनभद्र में विश्व हिन्दू परिषद के लोगो ने जिले में पवित्र पौराणिक मान्यता की नदियों में चंद्रमा ऋषि की तपस्थली गोठानी स्थित सोन , रेणुका व बिजुल के संगम का जल , विजयगढ़ दुर्ग स्थित राम सरोवर का पवित्र जल सहित चन्द्र वंश के सृजन स्थल गोठानी सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर , शिवद्वार स्थित उमामहेश्वर मन्दिर और नल राजा मन्दिर,  बाबा मत्स्येन्द्र नाथ के पाताल गंगा दीवानी चुआ मन्दिर , कण्व ऋषि की तपोस्थली कंडाकोट मन्दिर की पवित्र मिट्टी और जल  प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी को जल और मिट्टी समर्पित किया गया।

इस मौके पर प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के कार्य प्रारंभ के शिला स्थापना और मुहर्त के समय नींव में डाले जाने के लिए सोनभद्र जिले के पवित्र पौराणिक मान्यता की नदियों में चंद्रमा ऋषि की तपस्थली गोठानी त्रिवेणी स्थल (सोन , रेणुका व बिजुल नदी) का जल व मिट्टी तथा विजयगढ़ दुर्ग स्थित राम सरोवर का पवित्र जल लेकर जा रहा हूँ , जिसे 5 अगस्त को मन्दिर के नींव में डालना है।

ये भी पढ़ें..र्मनाक: तीन साल की बच्ची का ताऊ ने किया रेप,

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...