आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 30 से ज्यादा यात्री घायल

0 33

उन्नाव–दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस के चालक को झपकी आने से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज आ रही थी। 

Related News
1 of 1,456

बस पलटने से लगभग सभी सवारियों को चोट आई है। जिसमें एक दर्जनों को ज्यादा चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। जहां उन्होंने बचाव और राहत कार्य किया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में चन्द्र प्रकाश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम ककरौरा थाना सफीपुर, मोहम्मद आबिद पुत्र अफजल अहमद निवासी डोमनपुर, सरजू राय निवासी कपूरा थाना दक्षिण टोला जिला मऊ, प्रकाश नारायन पाठक पुत्र महेंद्र दत्त पाठक निवासी रायबरेली, दीपक राम पुत्र कैलाश राम निवासी भाहस पुर थाना वदी जिला आजमगढ़, मनोज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी इंद्रा नगर लखनऊ, शुभम जायसवाल पुत्र प्रेमनाथ निवासी मोहल्ला राम गुलाम टोला थाना, जनपद देवरिया को इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...