मटर बेचकर घर वापस आ रहे 2 किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मौत

0 15

जालौन– जनपद में कोहरे का असर देखने को मिला जहाँ कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 2 किसानों की मौत हो गयी। 

Related News
1 of 1,456

दर्दनाक हादसा कोंच कोतवाली के तीतरा-खलीलपुर रोड स्थित ग्राम लौना के पास हुआ। बताया गया कि ग्राम बदऊआँ निवासी किसान सुरेंद्र सिंह पटेल अपने साथी किसान रामबाबू कुशवाहा के साथ हरी मटर की फली को बेचने के लिये सोमवार की रात को कोंच की मंडी आये थे। दोनों किसानों ने सुबह अपनी हरी मटर की फली मंडी में बेची और दोनो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर की ओर आ रहे थे और वह ग्राम लौना से थोड़ी दूर निकले थे लेकिन सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण ट्रैक्टर सड़क के नीचे उतर गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जब तक दोनों किसान कुछ समझ पाते दोनों ट्रैक्टर के नीचे आकर दब गये और दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस घटना के बारे में तब पता चला जब ग्रामीण वहां से निकले और उन्होंने दो लोगों को ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा तो सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तत्काल ग्रामीणों की मदद से नीचे दवे किसानों के शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर जेसीबी बुलाई गयी तब कही शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने उनकी पहचान के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। 

घटना के बारे में मृतक के पुत्र गौरव का कहना है कि मटर की फली बेचने आये थे वापिस आते समय ट्रैक्टर पलटने से मौत हुयी है। पुलिस ने इसकी सूचना दी परिजनों को दी थी। इस हादसे के बाद पूरे घर में मातम पसरा है। वही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई जिनकी शिनाख्त हो गयी है साथ ही दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...