18 साल के पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट में टॉस से पहले जब कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी शॉ को 293 नंबर की डेब्यू कैप सौंपी थी तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि 18 साल का ये युवा बल्लेबाज पहली ही टेस्ट पारी में धमाका मचा देगा.

दरअसल पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया. शॉ ने 99 गेंदों पर अपना शानदार शतक पूरा किया. पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.इसी के साथ पृथ्वी शॉ व पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. साल 1994 के बाद घरेलू सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है.

यही नहीं पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पहला नंबर शिखर धवन का है जिन्होंने 85 गेंदों में डेब्यू शतक ठोका था. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट में 93 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. शॉ ने अपना शतक 99 गेंदों पर ठोका. पृथ्वी शॉ भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक ठोका है.

Related News
1 of 253

यही नहीं आपको बता दें शॉ ने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक ठोक चुके है.इसके अलावा शॉ की धमाकेदार पारी ने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग की याद दिला दी. दरअसल शॉ ने अपनी पहली टेस्ट पारी का आगाज बेहद आक्रामक अंदाज में किया. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अर्धशतक ठोक अपने इरादे जता दिए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 15 चौके लगाए. जिसके बाद उनकी तुलना सहवाग से भी हो रही है.

* 18 साल के पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी

* जिम्बाब्वे के मसकाद्जा और पाक के सलीम मलिक ने पृथ्वी से कम उम्र में डेब्यू कर शतक लगाया था

* पृथ्वी से पहले शिखर धवन ने 27 की उम्र में डेब्यू टेस्ट में 85 गेंद में शतक लगाया था

* पृथ्वी ने 99 गेंदों में शतक पूरा किया, 100 से कम गेंद में शतक लगाने वाले नौवें भारतीय बने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...