लोकमत सम्मान से नवाजी गईं 18 विभूतियाँ, भारतीय सेना को समर्पित रहा समारोह

0 48

लखनऊ–शहर गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में लोकमत सम्मान के छठवें संस्करण का आयोजन किया गया,सम्मान-2018 से 16 विभूतियों को तथा शक्ति सम्मान एवं जनक सम्मान से एक-एक विभूति को केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित किया गया। 

स्थापना दिवस, 10 जून पर प्रतिवर्ष लोकमत द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश की ऐसी शख्शियतों को सम्मानित किया जाता रहा है जिन्होंने ज़मीनी स्तर पर समाज के लिए बेहतर योगदान दिया है। लोकमत सम्मान के अन्तर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, दिव्यांग, हस्तशिल्प, कला एवं संस्कृति, क्रीड़ा, कृषि, महिला, व्यवसाय, साहित्य, कानून, जनसंचार तथासार्वजनिक जीवन के क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए जाते है और इस वर्ष से सेना को भी लोकमत सम्मान से जोड़ा गया है।

Related News
1 of 1,456

लोकमत सम्मान-2018 से विभूतियों में शिक्षा श्रेणी में मित्र प्रकाश पाण्डेय, गोरखपुर, स्वास्थ्य में डॉ बृजेश कुमार, बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ, पर्यावरण में डॉ उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक प्राणी उद्यान लखनऊ, दिव्यांग श्रेणी में इरफाना तारिक, गोरखपुर एवं राजन बाबू, गोण्डा, हस्तशिल्प में डॉ रजनी कान्त, बनारस, कला एवं संस्कृति में निर्माता-निर्देशक प्रज्ञेश सिंह, अमेठी, क्रीड़ा में बी एन मिश्रा, पड़रौना, कृषि में डॉ राम कठिन सिंह, मऊ, महिला श्रेणी में तब्बसुम नाज़, पीलीभीत, व्यवसाय में ट्रांसपेरेंट ओवरसीज़, फ़िरोज़ाबाद, साहित्य में महेन्द्र भीष्म, लखनऊ, कानून में पूर्व आईएएस तथा एडवोकेट एस एन शुक्ल, लखनऊ, जनसंचार में सूर्य प्रकाश राय, कुशीनगर, सार्वजनिक जीवन में मो० ज़माल,उरई, सेना की श्रेणी मेंनरेन्द्र नाथ धर दुबे (कीर्ति चक्र विजेता), लखनऊ, और जनक सम्मान से शरद पटेल  तथा शक्ति सम्मान से ललिता गौतम और श्रीमती रसूलन बीबी (पत्नी शहीद वीर अब्दुल हमीद, परमवीर चक्र विजेताको सम्मानित किया गया।

प्रदेश से आएं लोगों को सम्बोधित करते हुए लोकमत जयपुर व बीकानेर के सम्पादक अशोक माथुर ने कहा  पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है जो समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है और समारोह से समाज को बल मिलता है। सेना को समर्पित लोकमत सम्मान की प्रशंसा करते हुए ले० ज० आरपी साही (सेवानिवृत) ने कहा कि जिन विभूतियों को सम्मान प्राप्त हुआ वे अब दुगनी ताकत से समाज के लिए काम करेंगे और इससे प्रदेश के लोगों को भी हौंसला मिलेगा। कर्नल समर विजय सिंह सेवानिवृत ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए अपने अनुभव साँझा किए,  एके सिंह ने लोकमत हिन्दी के नए यू-ट्यूब चैनल द पब्लिक का परिचय कराते हुए कहा कि द पब्लिक एक व्यूज़ चैनल है जिसमें आम जनता से सीधे जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात की जाती है। श्री सिंह ने बताया कि जैसे गौरव गाथा के भारतीय इतिहास के अनकहे रहस्यों से रुबरु कराया जाता है तो वहीं थर्ड आई में वर्तमान मुद्दे पर शोधपरक वार्ता की जाती है। कथाएं कमलेश की में जहाँ पुस्तकों की विवेचना होती है वहीं सिद्धार्थ की सूचना में सूचना के अधिकार की बातों से जागरुक किया जाता है और इसी के साथ शिक्षा के अधिकार की जानकारी रेमेन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय द्वारा दी जाती है। वेद वाक्य में भारतीय पुरातन संस्कृति की चर्चा करने के साथ-साथ समय-समय पर विशेष साक्षात्कार भी प्रसारित किए जाते है। उन्होंने बताया कि नए यू-ट्यूब चैनल द पब्लिक की टेस्टिंग के समय ही 500 से अधिक सब्स्क्राइबर चैनल के साथ जुड़ चुके है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ल ने नए यू-ट्यूब चैनल द पब्लिक का अनावरण किया।

सम्पादक श्री वर्धन ने लोकमत सम्मान के सम्बन्ध में बतातें हुए कहा कि प्रतिवर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर इस समारोह का आयोजन किया जाता है और इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है और वो यह कि मेहनत की इज्ज़त करते हुए इन्सान का सम्मान किया जाए जिससे पूरे समाज को एक स्वस्थ्य सन्देश देते हुए प्रेरित किया जा सके। लोकमत सम्मान के लिए पूरे प्रदेश से 15 श्रेणियों में नामांकन प्राप्त किए जाते है और फिर उन्हें उसी श्रेणी के सिद्धहस्तों की स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाता है। ये कमेटियां प्रत्येक श्रेणी से 5 नामों का चुनाव करती है और फिर इन नामों को ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। ज्यूरी कमेटी की बैठक में चयनित नामों पर अंतिम मोहर लगाई जाती है और इस प्रकार पूरी तरह निष्पक्ष चयन प्रक्रिया का सम्पादन पूर्ण होता है। आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए आनन्द वर्धन सिंह ने कहा कि आप सब के सहयोग से आज लोकमत सम्मान के छठवें संस्करण का आयोजन सम्भव हो पा रहा है,लोकमत सम्मान में16 विभूतियों को मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री शुक्ल ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का परिचय देते हुए सुप्रिया श्रीनेत्र ने उनकी पत्नि श्रीमती रसूलन बीबी को मंच पर बलाकर मंन्त्री श्री शुक्ल तथा श्री सिंह ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया,पूर्व आईएएस तथा अधिवक्ता एस एन शुक्ल ने लोक प्रहरी ने अपने विचार रखे,मुख्य अतिथि ने लोकमत सम्मान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के निष्पक्ष आयोजन समाज को बल प्रदान करते है और इससे समाज के प्रति दायित्वों की पूर्ति भी हो जाती है। लोकमत हिन्दी और नए यू-ट्यूब चैनल द पब्लिक की सराहना करते हुए कहा कि लोकमत परिवार लगातार पत्रकारिता तथा सम्मान समारोह के माध्यम से समाज सेवा का अनूठा कार्य कर रहा है जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र है। जीएम ज्ञानेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हर साल 10 जून को इस एक दिवसीय आयोजन का सफलतापूर्वक समापन होता है  इसके पीछे हमारी टीम पूरे 364 दिन प्रयासरत रहती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...